Haryana

जींद में बीआईएस की टीमों ने ज्वैलर्स प्रतिष्ठानों पर चलाया सर्च अभियान

कार्रवाई करते हुए टीम।

जींद, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार स्थित पहलवान ज्वैलर्स और पाल ज्वेलर्स पर बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने एचयूआईडी (होलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) रहित आभूषण बरामद किए। जिन्हें उपभोक्ताओं को असली के नाम पर बेचा जा रहा था। बीआईएस अधिकारियों ने बताया कि पहलवान ज्वेलर्स से 150 ग्राम सोना और पाल ज्वेलर्स से 126 ग्राम सोना जब्त किया गया। कुल मिलाकर 276 ग्राम नकली हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण जब्ती में लिए गए। छापेमारी की अगुवाई पहलवान ज्वेलर्स पर उप निदेशक अनंत कुमार और उपनिदेशक पक्की बालु ने की। जबकि पाल ज्वेलर्स पर निदेशक नविता यादव और उप निदेशक सौरभ चंद्र ने कार्रवाई की। हरियाणा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख रमेश ने बताया कि यह मामला भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 की धारा 15 का उल्लंघन है।

दोषियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अभियोजन चलाया जाएगा। यह अपराध एक वर्ष तक के कारावास अथवा एक लाख से शुरू होकर माल के मूल्य का पांच गुणा तक के जुर्माने अथवा दोनों से दंडनीय है। बीआईएस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने और विश्वास तोडऩे वाली होती हैं। अक्सर ग्राहक सोने की शुद्धता और हॉलमार्क पर भरोसा करके आभूषण खरीदते हैं लेकिन कुछ व्यापारी नकली मुहर लगा कर अधिक मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top