Uttrakhand

बिड़ला विद्या मंदिर को राष्ट्रीय स्तर पर मिला ‘स्कूल ऑफ द ईयर’ का खिताब

पुरस्कार प्राप्त करते बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा।

नैनीताल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल स्थित प्रतिष्ठित आवासीय बालक विद्यालय बिड़ला विद्या मंदिर ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की स्कूल रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो प्रमुख सम्मान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को और सशक्त किया है। विद्यालय को ‘स्कूल ऑफ द ईयर 2024-25’ का खिताब प्रदान किया गया है, साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए इसे देशभर के लड़कों के आवासीय विद्यालयों की श्रेणी में दूसरा व उत्तराखंड में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि बिड़ला विद्या मंदिर ने कई दशकों से शिक्षा, अनुशासन, नैतिकता और व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। विद्यालय द्वारा प्राप्त यह सम्मान उसकी शैक्षणिक गुणवत्ता, खेल, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों के संतुलित विकास की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों का प्रमाण है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन, शिक्षकों की निष्ठा, विद्यार्थियों के परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय को भविष्य में और अधिक उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देगी। एजुकेशन वर्ल्ड से प्राप्त यह दोनों सम्मान बिड़ला विद्या मंदिर की गौरवशाली परंपरा और राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी आवासीय विद्यालयों में उसकी प्रतिष्ठा को और मजबूत करते हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top