Uttrakhand

चंपावत में बर्ड फ्लू अलर्ट, उत्तर प्रदेश से पोल्ट्री उत्पादों के प्रवेश पर रोक

सांकेतिक फोटो

चंपावत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के विलासपुर विकासखंड में एच-5 एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के मामलों की पुष्टि के बाद चंपावत जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आपात आदेश जारी किए हैं।

इन आदेशों के अनुसार, तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) के सभी प्रवेश द्वारों से उत्तर प्रदेश से आने वाली मुर्गियों, अंडों और उनके फीड पर अगले सात दिनों तक पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रशासन का मानना है कि यह कदम संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

जिलाधिकारी ने कुक्कुट पालकों और किसानों से अपील की है कि वे अपने पक्षियों की देखभाल में लापरवाही न करें और फिलहाल बाहरी क्षेत्रों से पोल्ट्री संबंधित कोई भी सामग्री न खरीदें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जांच और प्रमाणन के बिना जिले में किसी भी पोल्ट्री पक्षी का प्रवेश न हो।

इसके साथ ही वन विभाग को जंगली और प्रवासी पक्षियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर आदेशों के सख्त पालन को सुनिश्चित करेंगे, ताकि बर्ड फ्लू का खतरा जिले की सीमा के भीतर न पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top