
बागपत, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत की बिनौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक बदमाश 25 हजार का ईनामी है। जिस पर हत्या और गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं। घटना में बिनौली थाने का एक सिपाही तेजवीर भी घायल है।
बिनौली थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उनको ईनामी बदमाश की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बिजवाड़ा नहर की तरफ से बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें विशाल नाम का बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी ऋतिक गन्ने के खेत में छिप गया। पुलिस ने खेत को घेर लिया और उसको भी पकड़ लिया।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश विशाल पर गैंगस्टर एक्ट में 25 हजार का इनाम घोषित था। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
