नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पहले वरिष्ठ सदस्य राजा अयोध्या के नाम से मशहूर बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार देर रात निधन हो गया। 75 वर्ष की उम्र में उन्होंने राजसदन में आखिरी सांसें लीं। उनके निधन से अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पहले वरिष्ठ सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बिमलेंद्र मोहन मिश्र ही चुने गए। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के रिसीवर रहे अयोध्या के कमिश्नर की ओर से पहला चार्ज उन्हें ही सौंपा गया।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
