Sports

बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप प्रयागराज के खिलाड़ी आगले दाैर में

सचिन यादव शॉट लगाते

– प्रयागराज के राफे, सचिन, अभिषेक व हम्माद जीते

प्रयागराज, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन (यूपीबीएसए) के तत्वावधान में आयोजित राजा राम कुमार भार्गव स्मृति राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में प्रयागराज के मोहम्मद राफे, सचिन यादव, अभिषेक केसरी, हम्माद रहमान और कानपुर के अहमर अली व ओवैश वारसी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है।

बिशप जॉर्ज स्कूल और कॉलेज में गुरुवार को खेले गये मुकाबले में प्रयागराज के मोहम्मद राफे ने लखनऊ के मोहम्मद अमान खान को 3-1 से पराजित किया। अमन ने पहले फ्रेम में 61-19 अंक से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, इसके बाद राफे ने अगले तीनों फ्रेम क्रमशः 62-29, 52-49 और 79-42 से अपने नाम किया।

प्रयागराज के सचिन यादव ने लखनऊ के अली जाफरी को 3-1 से पराजित किया। सचिन ने पहला फ्रेम 64-11 से जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरे फ्रेम में अली ने 67-45 से जीत दर्ज कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। इसके बाद अगले दोनों फ्रेम सचिन यादव ने 66-7 और 72-18 से जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

प्रयागराज के अभिषेक केसरी ने लखनऊ के मोहित भगचंदानी को 3-1 से हराया। अभिषेक ने पहला फ्रेम 50-34 से जीता। मोहित ने दूसरे फ्रेम में 69-21 से जीत दर्जकर मुकाबले में 1-1 की बराबरी कर ली। अभिषेक ने तीसरा फ्रेम 64-19 और चौथा फ्रेम59-22 से जीत लिया।

प्रयागराज के हम्माद रहमान ने लखनऊ के अबुबकर सिद्दीकी को 3-2 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई। हम्माद ने पहले फ्रेम में 76-28 से जीत दर्ज की तो दूसरे फ्रेम में अबुबकर ने 39-20 से जीता लिया। तीसरे फ्रेम में एक बार फिर हम्माद ने 56-14 से जीत दर्ज कर 2-1 की बढ़त ले ली। अबुबकर ने चौथा फ्रेम 80-26 से जीतकर मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। पांचवें फ्रेम में हम्माद ने 41-29 से जीत तर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

कानपुर के अहमर अली ने लखनऊ के शोभित श्रीवास्तव को 3-1 से पराजित किया। पहले फ्रेम में शोभित ने 50-36 अंक से जीत दर्ज की। अहमर ने 57-19, 50-20 और 69-26 से अगले तीन सेट जीतकर मुकाबला को अपने नाम कर लिया। कानपुर के ओवैश वारसी ने प्रयागराज के मोहम्मद आदिल को 3-0 से पराजित किया। ओवैस ने पहला फ्रेम 60-36 से जीता। दूसरे फ्रेम में आदिल ने ओवैश को कड़ी टक्कर दी। इस फ्रेम में ओवैस को 40-39 से जीत मिली। तीसरा फ्रेम ओवैस ने 65-51 से जीत लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र