
विदिशा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर मुख्यालय पर स्मार्ट मीटरों से आ रहे अत्यधिक बिजली बिलों के विरोध में ग्यारसपुर नगर के सैकड़ों गरीब मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 8 दिनों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपने बच्चों सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उनके बिजली बिल 3000 से 10000 तक आने लगे हैं, जो आम गरीब मजदूर परिवारों के बस से बाहर है। उनका कहना है कि वे मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं, स्कूल की फीस, ड्रेस और राशन जैसे जरूरी खर्चों के बीच यह बिल उन्हें पूरी तरह तोड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि न तो उनके घरों में अधिक बिजली उपकरण हैं और न ही इतनी खपत, फिर भी उन्हें भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। इससे गांवों में आक्रोश की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से स्मार्ट मीटरों की जांच हो और गरीबों के बिलों में राहत दी जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश मीना
