Jammu & Kashmir

बिलावर पुलिस ने लापता महिला को उसके परिवार से मिलवाया

Billawar police reunited the missing woman with her family

कठुआ/बिलावर 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस ने एक लापता महिला का पता लगाकर उसे बिलावर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में उसके परिवार के सदस्यों से मिलाया।

जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी सदरोता तहसील बिलावर जिला कठुआ ने पुलिस स्टेशन बिलावर में आकर अपनी पत्नी रेवा देवी पत्नी उम्र 24 वर्ष के लापता होने के बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस स्टेशन बिलावर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और बिलावर के एसएचओ जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिलावर की एक टीम ने विभिन्न स्थानों की तलाशी ली, विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और समय पर मानवीय हस्तक्षेप के साथ तकनीकी सहायता की मदद से जम्मू से लापता महिला को बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त लापता महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top