ऊना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । गगरेट कस्बे से दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हुआ आरोपी गगरेट कस्बे के जागरूक युवाओं के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मोटरसाइकिल चोरी करने वाला युवक मोटरसाइकिल ले जाते सीसीटीवी में कैद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज कई स्थानीय लोगों ने देखी थी। वीरवार को आरोपी जब गगरेट कस्बे के मुख्य बस अड्डे पर घूम रहा था तो इसे स्थानीय युवाओं ने पहचान लिया और पकड़कर इसकी सूचना गगरेट पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस आरोपी को अंब न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी।
गत दिवस संघनई का एक युवक जब कस्बे में खरीददारी करने के लिए आया था तो वह अपनी बाइक बाजार में खड़ी करके सामान लेने चला गया। इतने में पंजाब के एक युवक ने मौका पाते ही मोटरसाइकिल को चुराया और फरार हो गया। उक्त युवक सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल ले जाता दिखाई दिया था। तब से पुलिस भी उसकी तलाश में थी। वीरवार को आरोपी फिर से गगरेट कस्बे में पहुंच गया। वह मुंह को नकाब से ढककर बस स्टैंड पर घूम रहा था कि उस पर स्थानीय दुकानदार ऋषभ भार्गव व अमन ठाकुर की नजर पड़ गई। जिस पर जब इन्होंने उससे पूछताछ करनी चाही तो पहले तो वह उनपर ही हावी होने लगा लेकिन इसकी सूचना गगरेट पुलिस को दी गई। मौका पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उक्त युवक का हुलिया बिलकुल वैसा ही था जैसे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल चुराने वाले का था। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अंब न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जा
एगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
