Haryana

पानीपत में बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार,बाइक बरामद

पुलिस हिरासत में बाइक चोरी करने वाला आरोपी

पानीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने सींक गांव के खेतों में निर्माणाधीन मकान के बाहर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को बुधवार रात को सींक नाका के पास से गिरफ्तार किया है। उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि बुधवार शाम को उरलाना चौकी पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सींक नाका के पास संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर घूम रहा है।

बाइक चोरी की होने की संभावना लगी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान संतोष झां निवासी शेखपुरा जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 13 जुलाई को सींक गांव के खेतों में एक निर्माणाधीन मकान के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top