Uttar Pradesh

खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, पुत्र घायल, पिता की मौत

एक्सीडेंट

सुलतानपुर, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारपुर गांव के निकट खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार भिड़े। पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। पिता की मौत हो गयी। पुत्र को इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

कोतवाल अखिलेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारपुर गांव के निकट आज एक खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार भिड़ गए। बाइक पर बैठे पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। पिता जब्बार (60) निवासी मानपुर की मौत हो गयी। पुत्र मोबीन (32) गंभीर रूप से घायल गया। साथ में रिश्तेदार नन्हे भी घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top