Uttar Pradesh

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

– पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

मीरजापुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के कुदारन से पौनी बैरियर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात लगभग आठ बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल युवक के पास से कोई पहचान सम्बंधी दस्तावेज नहीं मिला है।

प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि कुदारन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। शव को सुरक्षित रखकर पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। बताया गया कि युवक कुदारन से पौनी बैरियर की ओर जा रहा था तभी हादसा हुआ। पुलिस फरार वाहन और चालक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा