Uttar Pradesh

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

फाइल फोटो
प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक बाइक युवक की माैत हाे गई। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष चिल्ला राम दिनेश तिवारी ने गुरुवार काे बताया कि मृतक की पहचान तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौडा गांव निवासी अमर के रूप में हुई है। पूछताछ में परिजनों से पता चला है कि अमर अपने मामा के यहां पलरा गांव में आयोजित एक शादी समाराेह में शामिल होने गया था। रात में बाइक से अपने गांव लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल हालत में उसे पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात अमर की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में जांच करते हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह