Uttar Pradesh

स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

घटनास्थल का छयाचित्र

कानपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में साढ़ क्षेत्रान्तर्गत गोपालपुर गांव के पास गुरुवार को एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए नहर के माइनर में पलट गयी। घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर कृष्णकान्त यादव ने बताया कि आज सुबह एक निजी स्कूल की बस सांढ़ थाना क्षेत्र से बच्चों को लेकर गोपालपुर स्थित स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूली बच्चाें से भरी बस रमईपुर जहानाबाद मार्ग स्थित गोपालपुर के पास पहुंची, तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और बाइक को टक्कर मारते हुए नहर के माइनर में जा पलटी। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। बच्चों को बस से बाहर निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

एएसपी ने बताया की इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की माैत हाे गई। मृतकाें की पहचान भीतरगांव निवासी सुरेश (59) और बेटे राजू (25) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि बेटा अपने पिता की आंखों का इलाज करवाने के लिए कानपुर जा रहा थे, तभी यह हादसा हो गया। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकाें के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।—————-

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top