
जींद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के जींद जिले के गांव गुरथली में रविवार रात बाइक सवार तीन लुटेरों ने शराब ठेके के सेल्समैन सुखराज को हथियारों के बल पर काबू कर 4000 रुपये नकद और पांच बोतल अंग्रेजी शराब लूट ली। वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सुखराज की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव गुरथली निवासी सुखराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के शराब ठेके पर सेल्समेन का कार्य करता है। बीती रात शराब ठेके पर बाइक सवार तीन युवक आए। एक युवक बाइक पर बैठा रहा। जबकि दो युवक शराब ठेके के अंदर आ गए। एक युवक के हाथ में डंडा था, जबकि दूसरे के हाथ में पिस्तौल था। एक युवक ने उस पर डंडे से वार किया और शराब मांगी। दूसरे पिस्तौल वाले युवक ने गल्ले से चार हजार रुपये की नगदी को निकाल लिया। जिसके बाद आरोपित शराब ठेके से पांच बोतल अंग्रेजी शराब की अपने साथ ले गए। जिसकी सूचना उसने शराब ठेकेदार तथा पुलिस को दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सुखराज की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
