CRIME

बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

घटना के बाद अंकुश को अस्पताल ले जाते हुए

बागपत, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बाइक सवार पर दिन दहाड़े गोलियां चलाई गई। अस्पताल जाते समय युवक की मौत हो गयी। युवक बागपत के ही बाघू गांव का निवासी है। एसपी बागपत ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया है।

बाइक सवार मृतक अंकुश गुरुवार को बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर सिसाना गांव के पास पहुंचा, ईंट भट्ठे के निकट आते ही एक गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी। अंकुश बाइक से नीचे गिर गया। गाड़ी से निकले बदमाशों ने अंकुश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए। सूचना पर बागपत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अंकुश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया।

बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावरों की कार कैद हो गई है, जिससे जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस हमलावरों की पहचान में लगी है। एसपी बागपत का कहना जल्द ही हमलावर पकड़े जाएंगे। अंकुश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का कहना है कि अंकुश को चार गोली लगी है। पुलिस ने परिजनों से भी जानकारी ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top