HimachalPradesh

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, पीजीआई चंडीगढ़ रेफर

नाहन, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला सिरमौर के नाहन-जमटा मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में संगड़ाह निवासी 54 वर्षीय रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। वह बाइक पर सवार होकर नाहन की ओर जा रहे थे, जब जमटा मोड़ के पास एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि रमेश सड़क पर गिर पड़े और उनका एक पैर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल रमेश को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जमटा मोड़ काफी संकरा है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रौल्टा ने जानकारी दी कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की आगामी जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top