HimachalPradesh

कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

शिमला, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला शहर के विकासनगर क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना एनएच-5 पर मैहली से शिव मंदिर देवनगर के बीच हुई। दुर्घटना में घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ओम प्रकाश निवासी गांव कुलग, तहसील कुपवी ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त पवन अपनी मोटरसाइकिल पर मैहली से शिव मंदिर देवनगर की ओर जा रहा था, जबकि वह स्वयं अपनी बाइक पर आगे-आगे चल रहा था। ओम प्रकाश ने बताया कि कुछ देर बाद उसने देखा कि पवन काफी समय से पीछे नहीं आया है। इस पर उसने तुरंत अपनी बाइक मोड़ी और मैहली की तरफ वापस गया।

वहां पहुंचने पर उसने पाया कि पवन की मोटरसाइकिल सड़क किनारे एनएच-5 पर पड़ी हुई है और उसके पीछे एक मारुति कार (नंबर एचपी 63 सी-0375) खड़ी थी। यह देख उसने तुरंत अपने चचेरे भाई अंकेश को घटना की सूचना दी और 108 एंबुलेंस सेवा को भी बुलाया। इसके बाद घायल पवन को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में पवन के सिर, शरीर और अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि हादसा मारुति कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top