CRIME

बाइक सवार लुटेराें ने इंजीनियर सहित दो लोगों के मोबाइल लूटे

गौतम बुद्ध नगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रेटर नाेएडा के सूरजपुर और ईकाेटेक-3 थाना क्षेत्राें में बाइकर्स गिराेह ने एक कंपनी में इंजीनियर सहित दो लोगों से माेबाइल लूट की घटना सामने आई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेराें की तलाश शुरू कर दी है।

सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने साेमवार काे बताया कि विप्रो कंपनी में काम सागर पुत्र मनोज कुमार सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कंपनी के गेट नंबर-1 के पास बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसी तरह थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात मैनपुरी के रहने वाले ऋषभ यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जब तुस्याना गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाश आए और उनका आईफोन लूट कर भाग निकले। मामले की जांच की जा रही है।

————

(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary

Most Popular

To Top