Haryana

गुरुग्राम : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल

फोटो : फर्रूखनगर थाना की फाइल फोटो

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर

गुरुग्राम, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । फर्रूखनगर में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टककर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले युवक की पहचान नितिन के रूप में हुई है। नितिन झज्जर जिला के गांव रईया के रूप में हुई है। बाइक में टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। सोमवार को फर्रूखनगर पुलिस ने मृतक नितिन के पिता सुरेन्द्र की शिकायत केस दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नितिन अपने दोस्त दीपक के साथ फर्रूखनगर किसी काम से आया था। सुबह 9-10 बजे के करीब जब वे वापस जा रहे थे तभी सिसोदिया ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगते ही नितिन और दीपक बाइक से नीचे गिर गए। दुर्घटना में नितिन को गंभीर चोटें आई। लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया और दीपक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने नितिन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फर्रूखनगर थाना प्रभारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक नितिन के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top