Bihar

स्कूल बस के टक्कर से बाइक सवार घायल, हालत नाजुक

अस्पताल में इलाज कराते घायल

भागलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के साधु मठिया गांव के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात स्कूल की बस ने सामने से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक कुछ दूर सड़क किनारे जा गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और लगभग एक इंच गहरा गड्ढा बन गया।

घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल युवक को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. कुमार जीतू ने प्राथमिक उपचार किया।

उन्होंने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है और सिर में गहरी चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान चौधरी बसंतपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार सिंह (18) के रूप में की गई है। परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे, जहां घायल की मां डिंपल देवी ने बताया कि उनका पुत्र साधु मठिया गांव स्थित पेट्रोल टंकी पर काम करता है। ड्यूटी खत्म कर वह घर लौट रहा था, तभी पीछे से आई अज्ञात स्कूल बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बस और उसके चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top