Uttar Pradesh

छुट्टा सांड़ से टकराई बाइक, सवार घायल,  सांड़ की मौके पर मौत

शेष डड़िया गांव के पास सड़क पर मृत पड़ा पशु।

मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के शेष डड़िया गांव के पास शनिवार सुबह एक अजीबो-गरीब हादसा हो गया, जिसमें सड़क पर बैठे एक छुट्टा सांड़ की जान चली गई और बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।

जौनपुर के तुलसीपुर गांव निवासी रामलाल (32) और मोनू (30) सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे शेष डड़िया गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बाइक सीधे सड़क पर बैठे सांड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सांड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय समाजसेवी रवि यादव मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को चील्ह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां रामलाल की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया गया, जबकि मोनू को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर बैठे छुट्टा पशुओं की समस्या को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इन्हें हटाने की व्यवस्था नहीं की गई, तो ऐसे हादसे और भी बढ़ सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top