
हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार दिल्ली हाईवे के नारसन बॉर्डर पर रविवार की शाम मोटरसाइकिल के साथ अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह घटना उत्तराखंड प्रवेश गेट के निकट हुई।
दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक सवार दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना में घायल कुलदीप पुत्र योगेन्द्र उम्र 34 वर्ष निवासी सुल्तानपुर गाजियाबाद की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अनुज पुत्र पीतम सिंह उम्र 43 निवासी गामड़ी मेंहदीपुर मेरठ गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि मृतक व घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
