उन्नाव, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दही थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूबकर दाे बाइक सवार दाेस्ताें
की माैत हाे गई। घटना की जानकारी शनिवार काे उस वक्त हुई जब ग्रामीणाें ने गड्ढे के पानी में उतराते युवकाें के शवाें काे देखा। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने शवाें काे निकलवाते हुए पहचान की और पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
दही थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के टीकरगढ़ी गांव निवासी गुलशन (18) पुत्र सोहन दाे दिन पूर्व भाई दूज के दिन गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपने जीजा सुजीत की बाइक लेकर गांव में रहने वाले अपने दोस्त अंशू (20) के साथ निकला था। दाेनाें बाइक सवार दाेस्त जब देर
तक नहीं लाैटे ताे परिजनाें की उनकी काफी तलाश की। लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद शुक्रवार को दाेनाें युवकाें के परिजनाें
ने थाना पुलिस को सूचना दी। शनिवार की सुबह गांव के ही एक युवक ने दही दोस्तीनगर बाईपास मार्ग के किनारे पानी भरे गड्ढे में दो युवकों के शव उतराते देखे।
काेतवाल दही थाना ने बताया कि इस सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकलवाया गया। मृतकाें की पहचान लापता गुलशन और अंशू की रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: बाइक के अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिरने से दोनों युवकाें की डूबने से मौत हुई है। मृतकाें में अंशू घर का इकलौता बेटा था, उसकी मौत से मां श्रीकांती और तीन बहनें निशा, मनीषा व अनीता गमजदा हैं। वहीं गुलशन दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई विकास, दो बहनें रिंकी व पिंकी और मां सुनीता बेटे का शव देखकर बेसुध हैं। थानेदार ने बताया कि दोनों शवाें काे पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।————-
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित