HimachalPradesh

शिमला में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Accident

शिमला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में एक सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा आरटीओ के पास क्रॉसिंग-ओल्ड बस स्टैंड सड़क पर सोमवार सुबह हुआ था, जब तेज रफ्तार में बाइक चला रहा युवक अचानक सामने आए वाहन को देखकर नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोग घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विक्की निवासी ठियोग के रूप में हुई है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

इस हादसे को लेकर पुलिस ने शिकायतकर्ता चमन लाल ने बालूगंज थाने में बीएनएस की धारा 281, 106 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क से बाइक को हटवाया और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top