हमीरपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रविवार को जलालपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों लोग रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल मोड़ के पास हुई, जब जालौन जनपद के अकबरपुर इटौरा गांव निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी शिववती के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमीरपुर जनपद के लोदीपुर नवादा गांव जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राजेंद्र कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी शिववती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया। राजेंद्र कुशवाहा की मौत ने उनके परिवार के सदस्यों को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह एक मेहनती किसान थे और खेती, किसानी और पशुपालन के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने अपनी पत्नी शिववती के अलावा तीन पुत्रों नीरज, रिंकू और गौरव तथा दो पुत्रियों प्रीति और पूनम को छोड़ दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा