उन्नाव, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मौरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरखंडी देवी मोड़ के पास एक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हो गएं। जिसमें एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक साथी युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित पुत्र अवधेश रावत , उमंग सिंह पुत्र राजेश निवासी आलम बाग लखनऊ मोटर साइकिल से पेपर देने जालपा प्रसाद महाविद्यालय उन्नाव आ रहे थे। अभी बाइक सवार मौरावा बनखंडी मोड के पास ही थे कि एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाईक सवार दूर जाकर गिरे। आस पास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी। घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई। जबकि उसका साथी की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने बस व बाइक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
—
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित