Uttrakhand

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रोड एक्सीडेंट

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास सोमवार को एक बाइक की ट्रैक्टर से हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी शेखर (23) पुत्र संदीप सोमवार दोपहर घर से बाइक पर सवार होकर कुछ सामान लेने के लिए झबरेड़ा आ रहा था। ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास बाइक की ट्रैक्टर-बोगी से सीधी टक्कर हो गई। ट्रैक्टर-से बाइक की टक्कर होते ही युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top