
मीरजापुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के रामपुर हंसवार गांव के सामने शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। बालू से लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को प्रयागराज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पिपराही थाना अंतर्गत बिरादेई गांव निवासी अनुराग सिंह चंदेल पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह चंदेल के रूप में हुई है। वह जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित शिवराजपुर मजरे में अपनी नानी अमरावती देवी के यहां बचपन से रहकर पढ़ाई करता था। वर्तमान में वह प्रयागराज में अध्ययनरत था।
परिजन के अनुसार हादसे के बाद गंभीर हालत में उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा था, लेकिन मेजा के पास उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश से मृतक की मां सुषमा देवी व पिता को बुलाया गया है। परिजन आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उधर युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव का माहौल शोकाकुल हो गया। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
