
औरैया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित भाऊपुर ओवरब्रिज पर रविवार को गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मोहल्ला बदनपुर निवासी शिवकांत शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनाें से पता चला है कि शिवकांत आज सुबह नाै बजे अपनी बाइक से खोजाफूल स्थित दुकान खोलने जा रहे थे, तभी यह हादसा हाे गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप का चालक किसी वाहन से बचने के लिए गलत दिशा में तेज गति से भाग रहा था और बाइक से टकरा गया। टक्कर के बाद चालक पिकअप काे छाेड़कर फरार हो गया। मृतक बाइक सवार का शव पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran) कुमार
