-डंपर चालक मौके पर डंपर छोडक़र हुआ फरार
गुरुग्राम, 26 जून (Udaipur Kiran) । यहां एक बाइक सवार युवक की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में वह आ गया। बुधवार रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर कापसहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गुरुग्राम में अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने घर सोनीपत जा रहा था।
जैसे ही वह बिजवासन रोड पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने उसकी बाइक में डंपर की टक्कर मार दी। वह डंपर को लापरवाही से चला रहा था। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचा पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी डंपर चालक को पकडऩे के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
(Udaipur Kiran)
