
अजमेर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर काली डूंगरी क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें टिकावड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय नारायण बागरिया की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मेगा हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया। मृतक के शव को राजकीय वाईएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। अस्पताल पहुंचने पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित