
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 37 बाईपास के पास पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए बाइक सवार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। सराय थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सराय थाना पुलिस के अनुसार, धीरज नगर का रहने वाला प्रदीप (33) सेक्टर 37 नहर पार एक निजी कपंनी में ड्राइवर का काम करता था। मूल रूप से वह यूपी के जिला हरदोई के गांव बामण का रहने वाला था। वह पिछले काफी लंबे समय से वह परिवार के किराए पर फरीदाबाद में रह रहा था। परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटी व एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी पांच साल, दूसरी तीन साल की है, जबकि बेटा अभी डेढ़ साल का है। प्रदीप शनिवार देर रात्रि जब कंपनी से वापस घर के लिए आ रहा था तो सेक्टर 37 बाइपास के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने प्रदीप को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सराय थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
