
अनूपपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत आमाडाड़ से भालूमाड़ा मार्ग पर शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में मनेंद्रगढ़ निवासी सूरज मित्रों के साथ जमुना-कोतमा क्षेत्र से लौट रहा था तभी दो पहिया वाहन का संतुलन बिगड़ने से युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आमाडाड़-भालूमाड़ा सड़क पर बने गड्ढे में दो पहिया वाहन फंसने से संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक सवार सिर के बल सड़क पर गिर गया। घायल युवक को तुरंत क्षेत्रीय चिकित्सालय, कोतमा कालरी (एसईसीएल) ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क की स्थिति बेहद खराब है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क की मरम्मत न होने से आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
