Uttar Pradesh

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मृतक आश्रित से मिली थी नाैकरी

फोटो - मृतक की फोटो

औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सांफर चौकी के पास शुक्रवार को पिकअप लोडर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय कपिल कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पिकअप को कब्जे में लिया, जबकि चालक फरार हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर डांडा ऊँचा गांव निवासी कपिल कुमार (कार्यरत – लोक निर्माण विभाग, औरैया) अपने 10 वर्षीय बेटे यश प्रताप को सांफर स्थित ननिहाल छोड़ने आए थे। लौटते समय पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कपिल के पिता भी लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु के बाद मृतक आश्रित में कपिल को नौकरी मिली थी। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मासूम यश प्रताप अपने पिता के शव को निहारते हुए बार-बार कह रहा था पापा अब हमेशा के लिए छोड़ गए, पत्नी बबीता देवी उर्फ कोमल का रो-रोकर बुरा हाल है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top