
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा पुरानी बाजार में सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के मऊगंज जनपद स्थित हनुमना थाना क्षेत्र के कारीकाज गांव निवासी 45 वर्षीय शिवप्रसाद गौड़ अपने मामा जगलाल से मिलने हलिया के मनिगढ़ा गांव जा रहे थे। रास्ते में पुरानी बाजार के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि शिवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के तीन बच्चे हैं और उनके घर में कमाने वाले वही थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सोहागी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस सम्बंध में हलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
