हमीरपुर, 01 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत बसवारी गांव के निवासी बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हाे गई। जबकि उक्त सड़क हादसे में मृतक युवक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत बसवारी गांव का निवासी 21 वर्षीय युवक शिवम पुत्र बृजेश कुमार जो कि गांव निवासी अपने साथी राजकुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के साथ सुबह घर से निकल गया था। खरेला स्थित पेट्रोल पम्प के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक शिवम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसका साथी राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के द्वारा तत्काल इलाज हेतु मुस्करा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मामले में मुस्कुरा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
