
मीरजापुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित महुली चौराहे के पास रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिगना बगहिया निवासी 38 वर्षीय मुन्ना साहनी पुत्र स्व. कल्पू साहनी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान सोमवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई।
नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि रात लगभग ग्यारह बजे मुन्ना साहनी बाइक से महुली चौराहे की ओर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और वाहन उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मुन्ना को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहां से उसे हालत नाजुक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
