
सुलतानपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर मे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बल्दीराय थाना क्षेत्र में नींद आने के कारण एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में आजमगढ़ निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 94.500 पर सोमवार की शाम असद शहंशाह को नींद आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। असद ने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि सालार ने हेलमेट हाथ में ले रखा था। गंभीर चोट लगने के कारण असद शहंशाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सालार घायल हो गया। मृतक की पहचान आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के बसई अकबालपुर निवासी असद शहंशाह शेख के रूप में हुई है। वह अपनी मोटर साइकिल से सालार पुत्र फैसल को बैठाकर लखनऊ से आजमगढ़ जा रहा था।
सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र वर्मा गश्ती दल के साथ शाम बजे मौके पर पहुंचे। घायल सालार को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके बाद ईगल और एपको एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा अधिकारी ने पंचायतनामा की कार्रवाई के लिए बल्दीराय थाना पुलिस को सूचना दी। बल्दीराय थाने से दो दरोगा और चार आरक्षी मौके पर पहुंचे।
मृतक असद शहंशाह की जेब से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए। थाना बल्दीराय पुलिस ने बताया कि शव की पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
