Uttar Pradesh

सुलतानपुर मे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

सुलतानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के निकट बीती देर शाम एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के निकट बीती देर शाम बाइक सवार विकास यादव (24) पुत्र स्व.रामकेवल यादव, निवासी भरखरे

शंभूगंज बाजार से घर लौट रहे थे, तभी बाजार के निकट कुमारगंज में तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया उसके बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, विकास के भाई सुभाष प्रदेश में रहते हैं और घर पर माता सुशीला का रो रोकर हाल बेहाल हैं।

शिवगढ़ थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे ने शनिवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top