

रामगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र के कैथा मोड़ के समीप बाइक सवार रतन रविदास नामक एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक संख्या जेएच 13सी 7941 को पीछे से ठोकर मार दिया। इसस असंतुलित होकर रतन बीच सड़क पर गिर गया। इसी दौरान समाहरणालय की ओर से तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में वह आ गया। इससे उसका दोनों पैर पुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल कैथा स्थित प्राइम हॉस्पीटल इलाज के लिये ले गये। लेकिन घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर दिनेश कुमार ने तत्काल उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही रतन ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
