
मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चित्त विश्राम तिराहे के पास तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्रॉली में पीछे से जा घुसी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मृतक की पहचान 24 वर्षीय आयुष निवासी बारखंडी ब्रह्मपुर, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि आयुष बाइक से जौनपुर से सोनभद्र की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चित्त विश्राम तिराहे के पास पहुंचा, आगे चल रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी बाइक जोरदार टक्कर खा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा