सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, सोनीपत से अपने घर लौट रहे बाइक सवार
की सड़क हादसे में सोमवार को मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह लड़सौली गांव के पास हुआ,
जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक की
मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने
पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की
पहचान 27 वर्षीय मोहित, गांव कैलाना निवासी के रूप में हुई है। वह ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी
में काम करता था और काम करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। जांच अधिकारी उप निरीक्षक
दिनेश ने बताया कि पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहित का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
