
कोलकाता, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार रात करीब 11 बजे दक्षिण कोलकाता के कालिकापुर बाइपास पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक डंपर ने तेज रफ्तार में बाइक को अचानक टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार होने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोग और राहगीरों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पास के सिग्नल पर रोक लेते हैं। चालक को भी पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद पुलिस समय पर नहीं पहुंची और कई बार शिकायत करने के बावजूद इस इलाके में भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पुलिस की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कालिकापुर बाइपास पर ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किया जाए और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह की घटना बार-बार ना हो ।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
