


बोकारो, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के बोकारो में बांधडीह रेलवे साइडिंग में बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। घायल चालक के पेट, पैर और जांघ में चार गोलियां लगी हैं।उसका इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में चल रहा है।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, दो अज्ञात हथियारबंद युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने जादू कुमार (जिसे गोली मारी गयी) के हाथ में एक धमकी भरा पर्चा थमाया, जिसमें साफ चेतावनी दी गई थी कि यदि महुदा और भोजुड़ीह ईएन क्षेत्र के किसी भी टेंडर में बिना बात किए किसी ने बोली लगाई, तो उसका यही अंजाम होगा। इसके तुरंत बाद दोनों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फरार हो गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बोकारो में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दिनदहाड़े गोलीबारी अब आम होती जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी है। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला रंगदारी और ठेका विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एसपी ने खुद मामले की जांच की कमान संभाल ली है।
उधर, बीजीएच कैजुअलटी के प्रभारी डॉ. अवध कुमार ने बताया कि घायल जादू कुमार का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।————-
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
