Madhya Pradesh

बालाघाट: सड़क के बीच खड़ी कार से टकराई बाइक, पांच माह की गर्भवती की मौत, पति घायल

सड़क के बीच खड़ी कार से टकराई बाइक

बालाघाट, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकोड़ी और डोंगरिया के बीच रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सड़क के बीचाें बीच खड़ी कार से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार गर्भवती महिला की माैत हाे गई, जबकि पति घायल हाे गया। दंपति के साथ माैजूद दाे साल का बेटा सुरक्षित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले के कटंगीकला निवासी अजय पुत्र जयचंद मुसकुसरे (28) अपनी पत्नी दीपा मुसकुसरे (30) और दो वर्षीय पुत्र हार्दिक के साथ मोटरसाइकिल से बिरसोला (लालबर्रा) अपने ससुराल आया था। रविवार सुबह वह परिवार के साथ अपने घर कटंगीकला लौट रहा था। इस दाैरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकोड़ी और डोंगरिया के बीच अजय की बाइक की टक्कर रोड के बीचो-बीच खड़ी कार क्रमांक- सीजी 04 क्यूजे 7049 से हो गई। कार के पिछले हिस्से से मोटरसाइकिल टकराने से अजय, पत्नी दीपा और बालक हार्दिक दूर जा गिरे। दीपा सिर के बल गिर पड़ी। गंभीर हालात में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका पांच माह की गर्भवती थी। हादसे में महिला के पति को गंभीर चोट आई है।

अजय ने बताया कि वह उसके साले महेंद्र दखन्नवार की शादी जुड़ने वाली थी। रिश्ता तय करने के लिए वह परिवार के साथ ससुराल आया था। शादी तय होने में समय था और सोमवार को गोंदिया के एक अस्पताल में पत्नी की सोनोग्राफी करानी थी। इसलिए वह अपने घर लौट रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार चालक ने सड़क पर बीचो-बीच अपनी कार खड़ी रखी थी, जिसे देखकर हड़बड़ा गया और हादसा हो गया। बताया गया कि अजय गोंदिया जिला परिषद के डिप्टी सीईओ का निजी चालक है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top