
बीकानेर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले में चल रही 29 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक राजस्थान स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं अंडर-19 राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में बीकानेर की बालिका टीम ने फाइनल में जयपुर को हराकर विजेता बनी।
बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव नारायण दास पुरोहित ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में झुंझुनू को तथा सेमीफाइनल में जोधपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
बीकानेर की अंडर-19 बालिका वर्ग में टीम काव्य स्वामी, पूनम स्वामी, सानिया राव, हिमांशी चौधरी और कृतिज्ञा गौड़। बीकानेर बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि बीकानेर की पूनम स्वामी अंडर-19 के सिंगल्स और डबल्स दोनों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया वही बीकानेर की काव्य स्वामी भी मिक्स डबल्स और डबल्स दोनों में सेमीफाइनल पहुंची।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
