
बीकानेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान के निर्माण में योगदान को लेकर आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 20 सितम्बर को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने पत्रकाराें काे बताया कि विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और बार एसोसिएशन बीकानेर के बैनर तले आयोजित होने वाले इस सेमिनार के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई होंगे। वही विशेष अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता एवं विजय बिश्नोई होंगे। यह सेमिनार भारत के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उक्त सेमिनार में राजस्थान हाइकोर्ट के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि यह सेमिनार शनिवार को 3.30 बजे से शुरू होगा। जिसमें बार एसोसिएशन बीकानेर के पदाधिकारी, समस्त अधिवक्ता, न्यायिक विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साथ लॉ स्टूडेंट, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। उक्त सेमिनार को मुख्य रूप से भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई द्वारा संबोधित किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष विवेक शर्मा, बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के सभापति कमलचंद सिपानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा,सचिव विजयपाल बिश्नोई, हिमांशु गौतम,उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, राजपाल सिंह राठौड़ कॉर्डिनेटर एवं कंट्रोलर, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, एडवोकेट एवं भाजपा नेता अशोक बोबरवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी, ओपी हर्ष, संदीप स्वामी, तेजकरण राठौड़, पुस्तकालय अध्यक्ष जितेंद्र सेवग, संजय रामावत, हेमाराम जाखड़, लक्ष्मण बिश्नोई , संजय बिश्नोई, प्रशांत कच्छावा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
