RAJASTHAN

बीकानेर–साईंनगर शिर्डी विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 27 से

त्योहारों के अवसर पर बीकानेर–साईंनगर शिर्डी–बीकानेर विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 27 से

बीकानेर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भार को क्लियर करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर–साईंनगर शिर्डी–बीकानेर के मध्य साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार गाड़ी संख्या 04715 (बीकानेर–साईंनगर शिर्डी) का संचालन दिनांक 27 सितम्बर 2025 से 29 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को कुल 10 फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन बीकानेर स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में उसी दिन 22.25 बजे सवाई माधोपुर, 23.53 बजे कोटा एवं अगले दिन रविवार को 00.53 बजे रामगंज मंडी, 01.38 बजे शामगढ़ तथा 03.20 बजे नागदा स्टेशनों पर ठहरते हुए 19.00 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716 (साईंनगर शिर्डी–बीकानेर) का संचालन दिनांक 28 सितम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को कुल 10 फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन साईंनगर शिर्डी स्टेशन से प्रत्येक रविवार रात्रि 19.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन सोमवार को 13.10 बजे नागदा, 14.28 बजे शामगढ़, 15.13 बजे रामगंज मंडी, 16.30 बजे कोटा एवं 18.25 बजे सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए मंगलवार प्रातः 05.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में बीकानेर जंक्शन, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर जंक्शन, रींगस जंक्शन, दाहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर जंक्शन, कोटा जंक्शन, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, हरदा, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन होते हुए साईंनगर शिर्डी तक संचालित होगी।

इस विशेष ट्रेन में 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top