
बीकानेर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में आज हुए रोटरी के प्रांतीय आभार समारोह में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने एक बार फिर अपने शानदार काम से जिले का नाम रोशन कर दिया। निवर्तमान प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव ने क्लब को सेवा और मैत्री श्रेणी में कुल 14 अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। मंच पर तालियों की गूंज के बीच रॉयल्स टीम को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की ओर से 7 खास पुरस्कार भी मिले, जो क्लब के समर्पण, नेतृत्व और नवाचार का को लेकर दिए गए हैं।
इस सम्मान समारोह में क्लब की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमड़िया और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. मनोज कुड़ी ने मंच पर अलग ही छाप छोड़ी। इन तीनों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए व्यक्तिगत रूप से भी पुरस्कृत किया गया। वहीं रोटेरियन राजेश बावेजा और शरद कालरा को भी डेडिकेटेड राेटेरियन के खिताब से पुरस्कृत किया गया।
क्लब के रोटेरियन आनंद आचार्य ने बताया कि बीकानेर रॉयल्स को जिन श्रेणियों में सम्मान मिला, उनमें सदस्यता वृद्धि, पब्लिक इमेज, सेवा प्रोजेक्ट, स्किल डेवलपमेंट, क्लब टीआरएफ, 7 स्टार क्लब, आरएलआई इवेंट और इनाेवेटिव जीओवी जैसी अहम श्रेणियाँ शामिल हैं।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर से विशेष उपहार प्राप्त करने वाले रोटेरियन्स में डॉ. मनोज कुरी, गोपाल अग्रवाल, सुनील चमड़िया, शरद कालरा और राजेश बावेजा (तीन अलग-अलग उपलब्धियों के लिए) शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
